हंसवर अंबेडकर नगर। अप्रैल का प्रथम सप्ताह चल रहा है जिसमें गर्मी तथा तेज धूप में अपना प्रचंड प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया। जिसके कारण गेहूं की फसलों में आग लगने का सिलसिला भी जारी हो गया है। जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। मंगलवार की दोपहर हंसवर ग्राम सभा के मोहल्ला नईकी दलित बस्ती निवासी बाबूलाल पुत्र रामचरण के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। तथा देखते ही देखते बगल के खेत हंसवर निवासी राममिलन मौर्य पुत्र राम चेत के खेत में भी आग ने हमला बोल दिया। जिससे बाबूलाल का लगभग 12 बिस्सा तथा राममिलन का लगभग 3_4 बिस्सा गेहूं जल चुका। जलते हुए गेहूं के खेत को देख भारी संख्या में आग बुझाने पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। जिसकी जानकारी तत्काल राजस्व विभाग को दी गई। सूचने पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल रविंद्र कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान कन्हैया राम ने आग लगी हुई गेहूं के खेत का मुअयना किया। लेखपाल द्वारा गेहूं के खेत में आग लगने से हुई नुकसान का जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।
अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लगने से फसल हुई राख
RELATED ARTICLES