अम्बेडकरनगर। महिला के साथ दुष्कर्म कर फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मालीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गुवावा जमालपुर की एक महिला द्वारा पुलिस को दिए गये, शिकायती पत्र में बताया गया कि राम भवन विगत सप्ताह शाम को जब घर में कोई नहीं था, तब राम भवन द्वारा मेरे घर में घुसकर मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया। पीड़ित महिला ने पूरा मामला अपने परिजनों को बताई। वही पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मालीपुर पुलिस में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की तलाश जारी कर दी। फरार चल रहे आरोपी को मालीपुर पुलिस ने सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के लहुरीनगर तिराहे के पास गिरफ्तारी कर उसे जेल भेज दिया गया। वहीं मालीपुर थाना प्रभारी ने उक्त मामले में बताया कि आरोपी एक हफ्ते से फरार चल रहा था जिसे मुखबीर की सूचना पर लहुरीनगर तिराहे के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
RELATED ARTICLES