बसखारी,अम्बेडकरनगर। निजी खतौनी में दबंग ठेकेदार द्वारा जेसीबी से नाला का निर्माण कराया जा रहा है पीड़ितों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है लेकिन ठेकेदार के मनमानी के आगे जिलाधिकारी भी बेबस नजर आ रहे हैं। विकासखंड बसखारी के ग्राम पंचायत भिदूण डड़ियवा में गंगा राम निषाद पुत्र राममूरत, मनदीप निषाद पुत्र राम मूरत,पंचम निषाद पुत्र रामगती,चन्द्रेश निषाद पुत्र हरदेव निषाद पृथ्वीपाल पुत्र संतराम द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि निजी खतौनी शुदा भूमि गाटा संख्या 2251,2252,2253 आदि नम्बरों पर बिना नजरी नक्शा के ठेकेदार द्वारा जबरन नाला निर्माण जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है। पीड़ितो द्वारा मना करने पर बसखारी पुलिस द्वारा गाली गलौज व फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी जाती है। पीड़ितो ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस टांडा में पहुंच कर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
निजी खतौनी शुदा भूमि में दबंग ठेकेदार करवा रहा है नाला निर्माण, पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार
RELATED ARTICLES