बाराबंकी।जिला चिकित्सालय बाराबंकी में बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अपने पचासवें रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ गौरव सिंह एवं बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष रविंद्र माथुर ने ज्ञानदायिनी मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के किया। रक्तदान के इस महादान की शुरुआत कक्षा चार की छात्रा सिमरत कौर के पिता राजा सिंह ने अपना व्यक्तिगत 51वां, बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंधक अंकुर माथुर ने अपना व्यक्तिगत 46वां रक्तदान किया। इसी क्रम में अहमर शहबाज़ फ़राज़ ज़ुबैरी,आकिब सुबूर , मोहम्मद नदीम , अजय वर्मा , मोहम्मद आमिर , फैजुदीन , अरमान , मोहम्मद जिआउल हक़ , अभिषेक श्रीवास्तव , कीर्ति प्रताप सिंह , मोहमद आरिफ , अमरेंद्र कुमार , नसरुद्दीन, लाल जी ने महादानी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल के प्रबंधक अंकुर माथुर ने बताया की बाराबंकी में थेलेसिमिया से पीड़ित बच्चों को आजीवन रक्त देने का संकल्प लिया है। बताया कि थेलेसिमिया बीमारी से पीड़ित मरीज़ के शरीर में खून बनना बंद हो जाता है जिससे उसे आजीवन रक्तदान पे निर्भर रहना पड़ता है। यह एक ला-इलाज बीमारी है जिसका इलाज कोई नहीं है । इसी कारण संस्था माह की हर 6 तरीख को रक्तदान शिविर का आयोजन करती है । संस्था ने अपने पचासवें रक्तदान तक कुल 819 यूनिट रक्त दान करके जनता में रक्तदान के लिए लोगो को जागरूक करने के साथ साथ लोगो का जीवन भी बचाया। इस अवसर पर थेलेसिमिया से पीड़ित बच्चों को को मुख्य अतिथि ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर अंकुर माथुर ने पंकज कुमार वर्मा जिला परामर्शदाता ,दीपक वर्मा एलटी,विनोद कुमार एलटी, अंकित मिश्रा एलटी, आरपी यादव एलए,विनीत कुमार एलए, विवेक कुमार एलटी,सन्नी वर्मा एलए आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल की प्रधानाचार्य सविता कौर,अल्पना कौर, निखत परवीन, आशीष चौरसिया, पियूष मौर्या, सलीम के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अपने पचासवें रक्तदान शिविर का किया आयोजन
RELATED ARTICLES