Tuesday, July 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचार नाबालिग बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

चार नाबालिग बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

घर में मचा कोहराम, क्षेत्र में शोक की लहर

आलापुर,अंबेडकर नगर। बीती रात अकबरपुर के पास बस के सड़क दुर्घटना में विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम करौंदी मिश्र के युवक की हुई मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। मालूम हो बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मे युवक की मौत हो गई परिजनों के जहांँ आँसू थम नहीं रहे हैं वहीं गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। बीती रात नौ बजे अकबरपुर थाना क्षेत्र के सम्मोपुर गांँव के निकट स्थित पुलिया से पलट कर आजमगढ़ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।इसमें विभिन्न जगहों के 26 लोगों के घायल होने के बीच राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के करौदी मिश्र गांव निवासी 42 वर्षीय रामसेवक प्रजापति पुत्र श्रीपति प्रजापति के मौत होने की पुष्टि हुई।पुलिस द्वारा मामले की सूचना जैसे ही परिजनों को दी गयी परिजन हतप्रभ हो गए मृतक की लोकप्रियता को लेकर गांव में गमगीन माहौल हो गया। थानाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के पास तीन बेटियां एवं एक पुत्र है और सभी नाबालिग है घर का एक मात्र कमाऊपूत मृतक ही था जो दिल्ली में नौकरी करता था और दिल्ली जाने के लिए बस में सवार थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments