Sunday, July 27, 2025
Homeअम्बेडकरनगरविद्युत कर्मचारी के साथ मार पीट करना दबंगों को पड़ा भारी, मुकदमा...

विद्युत कर्मचारी के साथ मार पीट करना दबंगों को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

अम्बेडकरनगर। विद्युत उपखंड मकोईया के संविदा कर्मचारी व मीटर रीडर के साथ दबंगों द्वारा किए गए मारपीट व गाली गलौज के मामले में आलापुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया। बताते चलें कि बीते गुरुवार को संविदा लाइनमैन अवनीश कुमार व मीटर रीडर पंकज यादव ने सरकार के मंसा के अनुरूप धनुकारा बनकटवा में कार्य कर रहे थे। उक्त ग्राम सभा के जयप्रकाश उर्फ रोहित पुत्र बंशराज, मटरु पुत्र जगदीश,तथा पिंटू पुत्र सुरेश द्वारा अवैध रूप से विद्युत चोरी किया जा रहा था। जिस पर संविदा कर्मी व मीटर रीडर ने देखा तो उक्त दबंगों से विद्युत से संबंधित कागजात मांगा जिससे उक्त दबंग आक्रोशित हो गये और संविदा कर्मी व मीटर रीडर से मार पीट व गाली गलौज करने लगे। उक्त घटना की जानकारी संविदा कर्मी व मीटर रीडर ने अवर अभियंता मुन्ना यादव को दिया। वही मामले को जब एसडीओ सौरभ सिंह को हुई तो मामले को गंभीरता से लेते हुए अवर अभियंता मुन्ना यादव को निर्देशित किया कि दबंगों द्वारा विद्युत कर्मियों के साथ मार पीट व गाली गलौज के मामले में मुकदमा पंजीकृत करवाया जाये जिससे किसी भी विद्युत विभाग के कर्मचारी के साथ ऐसी घटना न घटे। वहीं अवर अभियंता मुन्ना यादव ने आलापुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करवाया है। वहीं इस सम्बन्ध में एसडीओ सौरभ सिंह ने बताया कि अगर कोई भी किसी भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्रता व मारपीट एवं गाली गलौज करता है तो उसके ऊपर विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी विद्युत कर्मचारी किसी उपभोक्ता को अनावश्यक परेशान करता है तो वह उपभोक्ता उपखंड मकोईया में इसकी शिकायत करें उस कर्मचारी पर जांच करके विभागीय कार्रवाई की जायेगी। वही अवर अभियंता मुन्ना यादव ने बताया कि उक्त प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवा दिया गया है। जिससे कोई भी व्यक्ति किसी भी विद्युत विभाग के कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार नहीं करेगा। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयप्रकाश उर्फ रोहित पुत्र वंशराज पूर्व में जिला बदर हुआ था। वही इस प्रकरण में आलापुर कोतवाल प्रभारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर उक्त दबंगों पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करना, मारपीट व गाली गलौज से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments