आलापुर,अंबेडकर नगर।विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत उजाला वेलफेयर सोसाइटी गोरखपुर द्वारा विकास खण्ड राम नगर के ग्राम पंचायत शाहपुर महमूदपुर में महिला दिवस के अवसर पर जल सखी महिलाओं को जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल जांच करने का तरीका बताया गाया। मालूम हो महिलाओं को दूषित जल पीने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया और उन्हें जल जीवन मिशन में जल सखी होने पर क्या आर्थिक लाभ होगा इसके बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उजाला वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख शैलेंद्र कुमार धुरिया और अवधेश वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को जल प्रदूषण, नियंत्रण की जानकारी विस्तार पूर्वक जलसखियों को बताया जिससे उनकी आर्थिक स्थिति एवं जीवन उत्कृष्ट हो सके।
जल जीवन मिशन कार्यक्रम में महिलाओं को किया गया प्रशिक्षित
RELATED ARTICLES