देवरिया बाजार,अम्बेडकर नगर। विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से मकान बनाकर बंजर भूमि पर गाटा संख्या 21 रकबा 0.890 हे. स्थित ग्राम इन्दौरपुर उर्फ घिनहापुर कब्जा कर लिया गया है। मालूम हो तहसील दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में पंकज कुमार ने आरोप लगाया है कि सिध्दनाथ गांव निवासी सुर्यभान विश्वकर्मा एवं परिजनों ने पक्का मकान बना कर अवैध अतिक्रमण कर लिया है। गाटा संख्या 21 रकबा 0.890 हे. की भूमि राजस्व अभिलेख में ग्राम इन्दौर पुर उर्फ घिनहापुर सिध्दनाथ तहसील आलापुर में राजस्व अभिलेख में बंजर भूमि के खाते में अंकित है। उक्त बंजर भूमि पर उक्त गांव के राम बिहारी विश्वकर्मा पुत्र नरेश,और सुर्यभान विश्वकर्मा शिक्षक पुत्र रामबिहारी विश्वकर्मा व परिवार के लोग आवास बना कर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसकी लिखित शिकायत पत्र तहसील दिवस पर जिलाधिकारी को दिया गया तहसील प्रशासन अवैध कब्जा हटवाने को संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए हैं। अवैध कब्जा निर्माण की जांच हल्का लेखपाल राजस्व टीम द्वारा पैमाईश की गई जांच मे शिकायत सत्य पाई गई। बंजर भूमि पर अवैध कब्जा अवैध निर्माण सार्वजनिक हित में अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए ग्रामीणों में अवैध कब्जा से आक्रोश व्याप्त है।
सरकारी शिक्षक ने सार्वजनिक भूमि पर किया अवैध कब्जा
RELATED ARTICLES