Friday, October 24, 2025
Homeअम्बेडकरनगरपंचाक्षर मंत्र का जाप कलियुग में अभीष्ट फलदायी-आचार्य रामनरायण

पंचाक्षर मंत्र का जाप कलियुग में अभीष्ट फलदायी-आचार्य रामनरायण

आलापुर,अम्बेडकर नगर। शिव पंचाक्षर मंत्र ही वह महामंत्र है जिसे योगी,यक्ष,देव,दनुज,किन्नर,नर,गन्धर्व सहित सभी ब्रह्मादि देवी-देवता सतत जपते हुए अभीष्ट सिद्धियों और मनोवांछित फलों को प्राप्त करते हैं।

ॐ नमः शिवाय सभी प्रकार के कलिकलुष और मलों का विनाशक है उक्त बातें यज्ञाचार्य और व्यासपीठ से पण्डित राम नारायण ने व्यक्त किये। मालूम हो कि जिले के राजेसुलतानपुर थानांतर्गत ग्राम कल्यानपुर में विगत 16 फरवरी से शिव प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसके अनुक्रम में प्रत्येक दिन अपराह्न में काशी के वैदिक विद्वानों द्वारा संगीतमय प्रवचन द्वारा शिव महिमा का वर्णन करते हुए शिवचरित्र का गुणगान किया जाता है। रामनरायण न केवल मुख्य प्रवचनकर्ता अपितु काशी के मूर्धन्य वेदाचार्य व वेदांताचार्य भी हैं जिनकी देखरेख में नव निर्मित शिव मंदिर में सदाशिव रुद्र की प्रतिष्ठात्मक यज्ञ आयोजित की गयी है।ग्राम के प्राचीन कालीमाता मंदिर परिसर में भव्य शिवमन्दिर का निर्माण अपरजिलाधिकारी सी पी पाठक तथा उनके अनुज सूर्य प्रकाश पाठक व श्रीप्रकाश पाठक, अरुण कुमार तिवारी एवं अन्य ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया है। मन्दिर में भगवान शिव के नर्मदेश्वरस्वरूप की प्राणप्रतिष्ठा हेतु वृहद यज्ञ का प्रवचन का आयोजन किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments