Sunday, July 27, 2025
Homeअम्बेडकरनगरनगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई सम्पन्न,बैठक के दौरान पांच बिंदुओं पर...

नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई सम्पन्न,बैठक के दौरान पांच बिंदुओं पर हुई चर्चा

बसखारी,अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की बोर्ड बैठक चेयरमैन ओमकार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की बोर्ड बैठक के दौरान पांच बिंदुओं पर चर्चा हुआ। बैठक के दौरान सभासद ज्योति गुप्ता को पुत्र रत्न प्राप्ति होने पर सभी सभासदों ने शुभकामनाएं प्रस्ताव पेश किया और 74 लख रुपए का बजट पेश करते हुए नगर पंचायत चेयरमैन द्वारा शासन को भेजे गए पाइपलाइन विस्तार योजना पर चर्चा करते हुए ओमकार गुप्ता ने बताया कि शासन में भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। पाइपलाइन जल विस्तार योजना के तहत 35 करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन ने स्वीकृत किया है। बैठक के दौरान प्रमुख बिंदुओं में गृह कर वसूली में 25 % की कटौती के साथ पाइपलाइन योजना का विस्तार करते हुए नए पानी टंकी का निर्माण तथा नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के प्रमुख मार्गों पर किये गये अतिक्रमण को हटाए जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया गया। बैठक के दौरान आने वाले त्योहार को देखते हुए साफ सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था करने के लिए चेयरमैन द्वारा सफाई नायक को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान अधिषाशी अधिकारी के साथ सभासदगढ़ मौके पर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments