आलापुर,अंबेडकरनगर। थाना क्षेत्र राजेसुल्ततानपुर अंतर्गत ग्राम शंकरपुर बजीं में वर्षों पूर्व विकास विभाग से निर्मित खड़ंजा मार्ग पर गांव के कुछ मनबढ़ दबंगों ने मिट्टी का ढेर एवं शौचालय का टैंक आदि बनाकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो पीड़ित ग्रामीणों ने मंगलवार को आलापुर में आयोजित तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर सार्वजनिक मार्ग से अतिक्रमण हटाकर आवागमन बहाल कराए जाने की मांग किया है। आरोप है कि गांव के रामअवध पुत्र रामनेवाज,सिताबी आदि ने खड़ंजा मार्ग पर शौचालय टैंक का निर्माण करवाने के अलावा वहां पर मिट्टी का ढेर लगाकर आवागमन बाधित कर दिया है। ग्रामीणों ने इसके पहले भी कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। 19 दिसंबर को बीडीओ जहांगीरगंज ने थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाए जाने का निर्देश दिया था लेकिन नतीजा सिफर रहा। यही नहीं एसडीएम आलापुर द्वारा भी उक्त मार्ग से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन उनके आदेशों का कोई असर नहीं हुआ। ग्रामीणों ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उक्त खड़ंजा मार्ग से अविलंब अतिक्रमण हटाए जाने की मांग किया है। थानाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है संबंधित लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है ऐसा नहीं करने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
निर्मित खड़ंजा मार्ग पर दबंगों ने अतिक्रमण कर आवागमन किया अवरुद्ध
RELATED ARTICLES