अम्बेडकरनगर। बसखारी थाने में शनिवार को एक नाम जद व एक अज्ञात के खिलाफ SC/ST एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस को दी गयी प्रार्थना पत्र में ग्राम व पोस्ट भिदूण के निवासी परमहंस पुत्र रामबुझ ने बताया कि निजी व्यवसाय को करते हुए मुसलहा (भिदूण) पहुचा था कि सामने से आ रहे बब्लू सिंह ने पीड़ित के ठेले मे अपने ठेले को लड़ा दिया। पीड़ित द्वारा जिसका विरोध किया गया जिससे बब्लू सिंह के द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए माँ बहन की भद्दी-भद्दी गाली देने लगा और बोला कि हमसे उची आवाज में बात करेगा तथा फोन से अज्ञात लोगो को बुलाकर जान से मारने की धमकी देते हुए डण्डे से मारा। जिससे दलित के सर मे काफी चोटे आयी। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES