देवरिया बाजार,अंबेडकरनगर। थाना प्रभारी राजेसुल्तानपुर विजय प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस में कुल पांच शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से एक शिकायत का निस्तारण किया गया। मालूम हो नायब तहसीलदार राजकपूर की उपस्थित में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ जिसमें एक शिकायत पुलिस से संबंधित रही जिसका निस्तारण किया गया। थाना दिवस पर चार शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थी जिसके निस्तारण के लिए शिकायतों को संबंधित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को दिया गया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि संबंधित कर्मचारियों से निर्धारित समय सीमा में शिकायतो को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को कहा गया है जिससे ग्रामीणों को आसानी से सुलभ न्याय मिल सके। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक के साथ क्षेत्रीय लेखपाल अरुण कुमार, अवधेश, पारसनाथ यादव आदि मौजूद रहे।