अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना अंतर्गत जहांगीरगंज रोड पर स्थित दुकान पर अनुसूचित जाति के युवक के चेहरे पर गांव के ही मनबढ युवक द्वारा ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जहांगीरगंज रोड पर स्थित अपनी दुकान पर सुनील कुमार पुत्र रामदास बैठा था कि उससे सामान मांगने पहुंचे जमऊपुर निवासी मंगलम त्रिपाठी पुत्र राकेश त्रिपाठी को युवक ने समान नहीं दिये जाने से नाराज हुए मंगलम त्रिपाठी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया। जिससे युवक सुनील कुमार पुत्र रामदास का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया। रात्रि लगभग 8:30 बजे हुई घटना से झुलसे युवक ने किसी तरह से आग पर काबू पाते हुए इसकी सूचना बसखारी थाने पर दी। आनन फानन में पहुंची बसखारी पुलिस ने आग से झुलसे युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया। जहां पर युवक की हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि ज्वलनशील पदार्थ फेकने वाले युवक मंगलम त्रिपाठी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
दलित युवक को जलाकर मारने का किया गया प्रयास,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
RELATED ARTICLES