पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सो रहे हैं चैन की नींद।
अम्बेडकरनगर। रामनगर ब्लाक अन्तर्गत चकमण्डप गांव का सम्पर्क मार्ग आज भी अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है । सरकार भले ही लाख दावा कर रही है सड़क गड्ढा मुक्त हो गया है लेकिन अगर देखा जाए तो चकमण्डप गाँव का मेन मार्ग अपनी दुर्दशा के आंसू बहा रहा है अंबेडकर नगर के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी भले ही डिढौरा पीट रहे हैं की अंबेडकर नगर का सड़क गड्ढा मुक्त हो गए हैं लेकिन यहां देखने को यही मिल रहा है कि सड़क गड्ढा युक्त हो गया कहीं ना कहीं देखा जाए तो सरकार की छवि खराब करने में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें है पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी सिर्फ कागजों में सड़क गड्ढा मुक्त बना रहे हैं जमीनी हकीकत पर देखा जा रहा है तो सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है खास बात यह है कि गड्ढों में तब्दील हो चुकी इन सड़कों के मरम्मत के लिए विभाग ने धन आवंटित तो कर दिया लेकिन ठेकेदार द्वारा मरम्मत के बजाय खानापूर्ति कर इतिश्री कर ली गयी जबकि इसी सम्पर्क मार्ग से होकर दर्जनो गाँव के लोग आते जाते हैं और गाड़ियां भी इन्हीं सड़कों से होकर गुजरती हैं । क्या इन लोगो को गड्ढा नहीं दिखता जबकि योगी सरकार ने सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का फरमान जारी करते हुए कहा था कि गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क (सम्पर्क मार्ग) को गड्ढा मुक्त बनाया जयेगा। ऐसे में सरकार के इस महत्वाकांक्षी गड्ढा मुक्त सड़क योजना को ठेकेदार पलीता लगाने मे जुटे है ऐसे मे ठेकेदार के विरुद्ध क्या कार्यवाही यह तो आने वाला समय बताएगा। इसी गड्ढे में लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते है लेकिन इसके बौजूद भी पीडब्ल्यूडी विभाग चैन की नींद सोया हुआ है।