Friday, October 24, 2025
Homeअम्बेडकरनगरबच्चों में शिक्षा के साथ सभ्यता, संस्कार एवं संस्कृति का होना आवश्यक...

बच्चों में शिक्षा के साथ सभ्यता, संस्कार एवं संस्कृति का होना आवश्यक हैं: श्याम बाबू गुप्ता

हंसवर,अंबेडकर नगर। बृहस्पतिवार को हंसवर ग्राम सभा में स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल का 18वां वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवानी सिंह, संदीप द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों छात्र-छात्राओं ने अपने कला का प्रदर्शन किया जो लोगों का मनमोह लिया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत सत्संग प्रमुख श्याम बाबू व आदर्श चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि में हंसवर एस. ओ. सुनील कुमार पांडे रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता के साथ साथ क्षेत्र के  शंभ्रांत लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा धार्मिक तथा सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अलग-अलग प्रस्तुतियां किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रांत सत्संग प्रमुख श्याम बाबू गुप्ता ने कहा कि, “बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सभ्यता, संस्कृत एवं संस्कार के विकास से ही देश और समाज का विकास संभव है”। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के संरक्षक हरी निवास मिश्र ने कहा कि, शिक्षा से छात्र-छात्राओं में तकनीकी एवं कला का विकास होता है। और भविष्य भी बेहतर बनता है। शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान विद्यालय संरक्षक हरी निवास मिश्र द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट की गई। तथा भाजपा नेता राजेश सिंह बबलू को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वही उपस्थित लोगों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की हौसला अफजाई भी किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सांस्कृतिक तथा धार्मिक प्रस्तुति कर रहे बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक अमित मिश्रा, प्रिंसिपल प्रशांत मिश्रा, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, योगेंद्र मिश्र बीजेपी, सुरेंद्र पांडे, प्रो ०बीके मिश्रा,प्रमोद मिश्रा,विद्यालय डायरेक्टर राकेश मिश्रा, उत्तम पांडे, एवं विद्यालय के शिक्षक गण के साथ साथ विद्यालय के सभी होनहार बच्चे एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments