Friday, October 24, 2025
Homeअम्बेडकरनगरसभी विभाग अपने लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति करें: अपर जिलाधिकारी।

सभी विभाग अपने लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति करें: अपर जिलाधिकारी।

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘CM Dashboard’ की समीक्षा बैठक का आयोजित किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा विभिन्न विभागों के पोर्टल को क्लब कर ‘CM Dashboard’ के नाम से एक एकीकृत पोर्टल बनाया गया है,जिसमें लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय से निगरानी की जा रही हैं तथा इसी के आधार पर जनपदों की रैंकिंग निर्धारित की जा रही है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्रत्येक बिंदुवार गहन समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत जीएसटी, खनन, स्टाम्प एवं पंजीयन, परिवहन, नगर निकाय सहित अन्य विभाग की समीक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि वह अपने विभाग के आरसी का मिलान अवश्य करा लें तथा हर विभाग लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति अवश्य करें। जीएसटी ,खनन,पी0डब्लू0डई0,वन विभाग , विद्युत विभाग लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई। नगर निकाय में वसूली ठीक पाई गई।

गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उपरांत समय अंतर्गत विभागीय पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति बढ़ाने के लिए अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान AIG स्टांप,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, अधिशासी अभियंता विद्युत,एल0डी0एम0 तथा समस्त अधिशासी अधिकारी,संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments