Friday, October 24, 2025
Homeक्राइमचोरों ने नगदी समेत लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ,थाने के...

चोरों ने नगदी समेत लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ,थाने के दो सौ मीटर की घटना

हंसवर,अंबेडकरनगर : रिश्तेदारी में गई महिला के घर से नगदी समेत आभूषण सहित अन्य कीमती सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। यह घटना थाने के करीब दो सौ मीटर की दूरी पर घटी है। आपको बता दें कि गोहिला जललीपुर की रुकैया बानो सम्मनपुर अपने मायके गई हुई थी। और पति सिकंदर विदेश में कमाने गया है। वहीं चोरो ने सोमवार की रात घर को सुनसान पाकर घर में घुस गए। और ताला तोड़कर पैंतीस हजार नगदी समेत एक एलईडी टीवी, चार चांदी का पायल, छोटी बच्ची का तीन पायल व चार कंगन, सोने का हार, मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट, दो पांच तल्ला व एक तीन तल्ला झुमका,दो सुई धागा, दो सोने का टीका, 6 सोने की अंगूठी, दो बाला, दो सोने की नथुनी तथा जमीन के कागजात लेकर फरार हो गए। वहीं पड़ोस के मोहम्मद सलमान के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर आसानी से फरार हो गए। मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे गांव में रह रहे देवर पहुंचा तो दरवाजा खुला व ताला टूटा घर का ताला टूटा देखा तो उसके होश उड़ गए। वहीं पीआरबी टीम के साथ महिला को सूचना दिया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि महिला के देवर इनाम की तहरीर पर छानबीन की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments