Wednesday, April 9, 2025
Homeअम्बेडकरनगरछात्र छात्राएं स्मार्ट फोन का सदुपयोग करें: प्रसाद चतुर्वेदी

छात्र छात्राएं स्मार्ट फोन का सदुपयोग करें: प्रसाद चतुर्वेदी

आलापुर,अम्बेडकरनगर। तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देकर भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण योगदान होता है सरकार द्वारा संचालित छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण इसी उद्देश्य से किया जा रहा है छात्र छात्राएं स्मार्ट फोन का सदुपयोग करें । उक्त बातें भूमि विकास बैंक के निदेशक भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने चित बहाल अतुलांजनेय महिला महाविद्यालय पूरनपुर इटौरी बुजुर्ग में छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित करते हुए कहा। मालूम हो चित बहाल अतुलंजनेय महिला महाविद्यालय पूरनपुर इटौरी बुजुर्ग में 138 छात्राओं को मुख्य अतिथि यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने स्मार्ट फोन वितरित किया। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश प्रताप सिंह रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय प्रताप सिंह ने किया जबकि शानदार संचालन प्रवक्ता एकता सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की तरफ ले गए और छात्रा रेशमी विश्वकर्मा ने बहुत ही मनोहारी प्रस्तुति प्रस्तुत कर सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।विद्यालय के प्रबंधक पूर्व प्रवक्ता डा महेन्द्र प्रताप सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता डा अनिल कुमार सिंह, डा सत्यवान, अंकित पटेल, दिलीप कुमार वर्मा, नित्यानंद सिंह, दानबहादुर श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, रामकिशन वर्मा, सत्येन्द्र सिंह, श्रीमती पुष्पावती सिंह, अंतिमा, मीरा यादव, पूजा गुप्ता, महमूद अंसारी आदि के साथ सैकड़ों लोग तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments