Friday, October 24, 2025
Homeअम्बेडकरनगरकैमरे की नजर पड़ते ही खनन माफियों के मशीने रुकी

कैमरे की नजर पड़ते ही खनन माफियों के मशीने रुकी

आलापुर,अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत चहोड़ा घाट पर चल रहे बालू खनन पर कैमरे की नजर पड़ते ही खनन कार्य में लगी मशीने रुक गई और और ठीकेदार ने बताया कि किसी तरह से बालू खनन नहीं किया जा रहा है बल्कि रास्ता बनाई जा रही है। मालूम तहसील क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत चहोडा घाट पर अवैध खनन होने की सूचना पर पहुंचे पत्रकारों को संतकबीर नगर के ठीकेदार पट्टा धारक अहमद एवं धनंजय सिंह ने बताया कि नदी के बीचोबीच चल रही जेसीबी मशीन कोई खनन कार्य नहीं कर रही है मशीन से निशानदेही लगाने के लिए पीलर भेजे गए हैं और पीलर संतकबीर नगर एवं अंबेडकर नगर सीमा के मध्य लगाया जाएगा। बता दें सरयू नदी संतकबीर नगर और अंबेडकर नगर के बीच में बहती है जिससे दोनों जिलों का अलग अलग पट्टा होता है और अक्सर सीमा विवाद पैदा होता रहता है। संतकबीर नगर के पट्टा धारक, छपरा मगरवी ने बताया कि किसी तरह का अवैध खनन कार्य नहीं किया जा रहा है आने जाने के लिए रास्ता बनाई जा रही है और पीलर से सीमा का निर्धारण अधिकारियों के दिशानिर्देश पर किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments