संवाददाता-पद्माकर सोनी
हंसवर,अंबेडकरनगर। शासन के निर्देश पर समीक्षा सहायक अधिकारी की परीक्षा के लिए हंसवर के दो परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ दोनों पालियों की परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान रांगेय राघव इंटर कॉलेज में पहले वह दूसरी पाली में 480 अभ्यर्थियों में से 330 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया तथा 150 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वही दूसरा केंद्र मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज में दोनों पालियों में परीक्षा के दौरान 480 परीक्षार्थियों में से 332 परीक्षार्थी उपस्थित रहकर परीक्षा दिया। तथा 148 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा प्रशासन नकल विहीन करने में पूरी तरह सफल रहा। संचालन दल भी पूरी तरह से सक्रिय रही। स्टेटिक मजिस्ट्रेट टांडा एसडीएम सचिन यादव की टीम के साथ प्रत्येक केदो का निरीक्षण करते रहे।