Thursday, July 31, 2025
Homeराजनीतिदिल्ली पंजाब की तरह उत्तर प्रदेश के शोषित वंचित लोगों को मुफ्त...

दिल्ली पंजाब की तरह उत्तर प्रदेश के शोषित वंचित लोगों को मुफ्त मिले बिजली: ओमप्रकाश राजभर

हंसवर,अंबेडकर नगर। टांडा विधानसभा के अंतर्गत हीरापुर बाजार में सुहेलदेव भारती समाज पार्टी द्वारा शोषित वंचित जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि, जैसे दिल्ली और पंजाब में 300 यूनिट गरीबों के बिजली बिजली मुफ्त मिलती है। उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी गरीबों के बिजली मुफ्त होना चाहिए, एक सामान्य अनिवार्य शिक्षा होनी चाहिए ,शोषित वंचित वर्ग की सामाजिक एवं शैक्षणिक हिस्सेदारी के लिए निरंतर संघर्ष जारी रहेगा। विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि, अब प्रदेश में एनडीए एलाइंस सभी सीटों पर बहुत मजबूती से चुनाव लड़ेगा और लोकसभा की 80 सीट जीतेगी कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉक्टर अरविंद राजभर ने कहा कि, युवाओं को नशा छोड़कर राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए राजनीति में आना चाहिए। और प्रदेश की आधी आबादी युवाओं की है लेकिन राजनीति हिस्सेदारी के लिए युवाओं को जोर लगाकर राजनीति करनी होगी। कार्यक्रम उपस्थित जिला अध्यक्ष जगलाल राजभर, प्रदेश महासचिव रविकांत प्रजापति, अवधेश प्रताप सिंह, रामचरण राजभर, राजनीति निषाद, लक्ष्मी राजभर, आसाराम राजभर, रामानंद राजभर, संदीप राजभर, मुन्रर राजभर, बाबूराम राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments