हंसवर अंबेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र के हंसवर ग्राम सभा अंतर्गत मोहल्ला नईकी हरिजन बस्ती में शुक्रवार की देर शाम दुपट्टे से फंदे के सहारे झूलती मिली विवाहिता की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पोस्टमार्टम के पश्चात शनिवार की देर शाम मृतका का अंतिम संस्कार मैंदी घाट पर प्रशासन की देखरेख में कराया गया।
जानकारी के अनुसार, 33 वर्षीय सीमा देवी पत्नी दिनेश कुमार का शव उनके घर के कमरे के अंदर दुपट्टे से लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जब मृतका का शव गांव पहुंचा, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर क्रूरता करने तथा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
मृतका की भाभी रेखा देवी पत्नी स्वर्गीय शिव शंकर, निवासी ग्राम सुतहर पारा, थाना जहांगीरगंज की तहरीर पर हंसवर थाने में मुकदमा संख्या 02/26 धारा 85 व 108 बीएनएस के तहत पति दिनेश कुमार, सास तारा देवी, देवर इंद्रेश तथा देवरानी कंचन लता के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दुपट्टे के सहारे झूलता मिला विवाहिता का शव, पति समेत चार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा पंजीकृत
RELATED ARTICLES

