टांडा (अंबेडकरनगर) दरगाह हजरत मौलाना हक्कानी शाह तलवापार के मुतवल्ली नदीम एजाज पुत्र स्व. इब्राहिम, निवासी काजीपुरा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र देकर दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि दरगाह परिसर में बिना अनुमति भड़काऊ भाषण देकर शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया गया।
प्रार्थना-पत्र में बताया गया है कि 9 जनवरी 2026 को टांडा तहसील क्षेत्र स्थित दरगाह हजरत मौलाना हक्कानी शाह तलवापार परिसर में मौजूद मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद दो लोगो ने बिना दरगाह कमेटी अथवा किसी जिम्मेदार को सूचना दिए सभा को संबोधित किया। आरोप है कि दोनों ने कथित रूप से भड़काऊ भाषण देकर नमाजियों को जबरन दरगाह परिसर में रोके रखा और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया।मुतवल्ली के अनुसार इस आयोजन की सूचना न तो दरगाह कमेटी को दी गई और न ही स्थानीय थाने को इसकी जानकारी थी। आरोप है कि इस दौरान आवाम को गुमराह करने की भी कोशिश की गई। प्रार्थना-पत्र में यह भी उल्लेख है कि उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा पूर्व में भी तलवापार क्षेत्र में इसी तरह का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा चुका है।
तलवापार दरगाह कमेटी के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि दोनों आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनी रहे।
दरगाह परिसर में बिना अनुमति सभा कराने का आरोप, एसपी से शिकायत
RELATED ARTICLES

