Monday, January 12, 2026
Homeअम्बेडकरनगरसभासद की पिटाई मामले में अध्यक्ष ओमकार गुप्ता को 3 साल की...

सभासद की पिटाई मामले में अध्यक्ष ओमकार गुप्ता को 3 साल की सजा

अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष भाजपा नेता ओमकार गुप्ता को विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी कोर्ट राम विलास सिंह ने 3 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला बृहस्पतिवार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के सभासद विनोद कुमार के साथ बोर्ड बैठक के दौरान हुई मारपीट मामले में सुनाया गया है कोर्ट ने नगर पंचायत अध्यक्ष को दोषी मानते हुए सजा के साथ जुर्माना भी लगाया है। बताते चलें कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा वार्ड नंबर 3 मुजफ्फरनगर के सभासद विनोद कुमार को बोर्ड बैठक के दौरान 28 दिसंबर 2023 को मोबाइल फोन से वीडियो बनाने को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ओंकार गुप्ता ने मेज पर गिराकर लात घूसों से मारा पीटा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था जिसको लेकर पीड़ित सभासद विनोद कुमार ने नगर पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध मार-पीट व एससी एसटी सहित गंभीर धाराओं में बसखारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। कोर्ट में विगत 2 वर्षों से चल रही सुनवाई के बाद बृहस्पतिवार को अदालत ने अपना फैसला सुनाया जिसमें अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने व साक्ष्य तथा गवाही के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता को दोषी मानते हुए यह सजा सुनाई है। इसी मामले में अन्य आरोपियों को दोष सिद्ध होने के बावजूद परवीक्षा पर रिहा कर दिया गया है। जज ने नगर पंचायत अध्यक्ष को अंतरिम जमानत दे दी है तथा एक माहके अंदर हाई कोर्ट से स्थाई जमानत लेने का निर्देश दिया है।बताते चलें कि अभी कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत ओंकार गुप्ता के विरुद्ध अम्बेडकरनगर न्यायालय से नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन रद्द करते हुए वित्तीय एवं प्रशासनिक पावर सीज कर दिया गया था उक्त मामले में हाईकोर्ट ने जनपद न्यायालय के फैसले को निरस्त करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष पद बहाल करने के साथ वित्तीय एवं प्रशासनिक पावर बहाल कर दिया था। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता का विवादों से पुराना नाता है कुछ दिन पूर्व सफाई कर्मचारियों का वेतन रोकने व नगर पंचायत कार्यालय के सामने कूड़ा गिरने के कारण भी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अध्यक्ष चर्चा में आए थे। वही अभी एक और मामले में सभासद विनोद कुमार की शिकायत पर नगर विकास द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष का वित्तीय एवं प्रशासनिक पावर सीज कर दिया गया था उक्त मामले में जिला प्रशासन द्वारा जवाब प्रस्तुत न किए जाने के कारण हाई कोर्ट ने चार सप्ताह के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष का वित्तीय एवं प्रशासनिक पावर बहाल कर दिया था। एससी एसटी एक्ट में सजा होने के बाद नगर पंचायत की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है फैसले के बाद जहां समर्थकों में मायूसी छाई हुई है वहीं विरोधियों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है और नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में एक बार पुनः चुनाव होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया कि मुझे अदालत पर पूरा भरोसा है मैं हाई कोर्ट में अपील करूंगा और अदालत मुझे बेगुनाह साबित करेगी। वही इस सम्बन्ध में सभासद विनोद कुमार ने बताया कि यह सत्य की जीत है मुझे बाबा साहब के बनाए गए संविधान पर पूर्ण विश्वास था कि न्यायालय का फैसला मेरे पक्ष में होगा। सभासद विनोद कुमार ने बसखारी पहुंचकर अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए अपने सहयोगियों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वहीं देर रात सभासद निरंजन कुमार व विनोद कुमार के समर्थकों ने पटाखे जलाकर आतिशबाजी भी किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments