नारायण फाउंडेशन ने संरक्षक व भाजपा नेता विवेक मौर्य ने कुर्की बाजार स्थित जय एंड जय ब्रदर्स एजुकेशनल हब में सेंटर प्रभारी ई. जय चंद राजभर के आमंत्रण पर 80 छात्राओं को स्किलिंग सर्टिफिकेट वितरित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामना दीं।भारत सरकार के समर्थ सिलाई मशीन ऑपरेटर (SMO) ट्रेनिंग फ्री ऑफ कॉस्ट और CCC कोर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत 3 बैच की 65 स्टूडेंट्स SMO -सिलाई सर्टिफिकेट व 15 स्टूडेंट्स CCC – कंप्यूटर सर्टिफिकेट प्रोग्राम की छात्राओं को विवेक मौर्य ने प्रमाणपत्र देते हुए कहा कि टियर 2 और टियर 3 शहरों में ऐसे स्किल सेंटर युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराने का बड़ा माध्यम बन रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को आगे बढ़ने के अनेकों अवसर उपलब्ध करा रही है और ऐसे स्किल सेंटर से निकले प्रशिक्षित युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत लक्ष्य को हासिल करने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभायेंगे। मैं जयचंद राजभर का भी आभार प्रकट करता हूँ कि वो न सिर्फ़ अकबरपुर के युवाओं को मार्केट की जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षित कर रहे हैं बल्कि बड़े पैमाने पर उन्हें नौकरी के अवसर भी उपलब्ध करा रहे हैं। संस्थान के संचालक जयचंद राजभर ने इस अवसर पर कहा” मेरा प्रयास है कि क्षेत्र के अधिक से अधिक युवा रोजगार-स्वरोजगार के माध्यम से जिले, प्रदेश और देश की तरक्की में अपना योगदान दें। मैं विवेक मौर्य का आभारी हूँ कि उन्होंने हमारे संस्थान की छात्राओं का मनोबल बढ़ाया व उनका मार्गदर्शन किया।
प्रशिक्षित युवा निभायेंगे मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत लक्ष्य को हासिल करने में अपनी भूमिका: विवेक मौर्य,80 छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित
RELATED ARTICLES

