हंसवर अंबेडकर नगर। शुक्रवार की दर शाम हंसवर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हंसवर के मोहल्ला नईकी हरिजन बस्ती में एक युवती का शव कमरे के अंदर दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सीमा देवी पत्नी दिनेश कुमार, उम्र लगभग 33 वर्ष के रूप में हुई है।

सूचना पर थानाध्यक्ष हंसवर वीरेंद्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की तथा पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मौके पर ग्राम प्रधान कन्हैया राम भी मौजूद रहे।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।

