समोसा मांगने पर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की पिटाई, वीडियो बनते ही बदला मुकेश का रवैया।
अंबेडकरनगर। जिले के सबसे महंगे समोसे को लेकर पहले से ही उठ रहे गंभीर सवालों के बीच बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मसड़ा मोहनपुर बाज़ार स्थित मुकेश समोसे वाले की दुकान से जुड़ा एक और शर्मनाक व अमानवीय मामला सामने आया है। आरोप है कि समोसा मांगने पर दुकान संचालक मुकेश ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मानसिक रूप से असहाय युवक जब दुकान पर पहुंचा और खाने के लिए समोसा मांगने लगा, तो संचालक मुकेश ने पहले उसके साथ गाली-गलौज की और फिर लात-घूंसे बरसाने लगा। युवक जमीन पर गिरकर तड़पता रहा, लेकिन आरोपी का दिल नहीं पसीजा। हैरानी की बात यह रही कि आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे।
वीडियो बनते ही बदला व्यवहार
स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, वैसे ही मारपीट कर रहा मुकेश अचानक सहानुभूति दिखाने लगा और खुद को निर्दोष साबित करने का प्रयास करने लगा। आरोपी का यह दोहरा चेहरा अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पहले बासी तेल के आरोप, अब मानवता पर हमला
गौरतलब है कि इसी दुकान पर पहले भी बासी और जले तेल में समोसे तलने के गंभीर आरोप लग चुके हैं, जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग की चुप्पी लगातार सवालों के घेरे में रही है। अब मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक के साथ की गई यह बर्बरता लोगों के आक्रोश को और भड़का रही है।
खबर चलने से बौखलाया संचालक
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब इस घटना की खबर मीडिया में चलनी शुरू हुई, तो दुकान संचालक मुकेश बौखला गया और पत्रकारों को फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। खबर दबाने के प्रयासों की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
पुलिस ने लिया संज्ञान
इस संबंध में बसखारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक के साथ किया गया कृत्य निंदनीय है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

