Monday, January 12, 2026
Homeअम्बेडकरनगरउच्च प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर में डिजिटल लाइब्रेरी का एसडीआई के के सिंह...

उच्च प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर में डिजिटल लाइब्रेरी का एसडीआई के के सिंह ने किया उद्घाटन

शिक्षा क्षेत्र बसखारी अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर में शिक्षा के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत सोमवार को डिजिटल लाइब्रेरी एवं सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप मे बसखारी खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने डिजिटल लाइब्रेरी का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सलाउद्दीन तथा संचालन सेवाराम वर्मा ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बंधित करते हुए बसखारी खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना होने से विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से ई-बुक्स, शैक्षणिक वीडियो, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सामग्री एवं ज्ञानवर्धक संसाधनों की सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी। वहीं इस विद्यालय में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन को और अधिक मजबूत किया जायेगा। इससे विद्यालय परिसर की सतत निगरानी संभव होगी और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

श्री सिंह ने कहा कि डिजिटल संसाधन आज की शिक्षा की आवश्यकता हैं और इस प्रकार की पहल से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी बेहतर और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण मिलेगा।यह कार्यक्रम विद्यालय को स्मार्ट, सुरक्षित एवं आधुनिक शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक संदेश देगा ।

इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सलाउद्दीन ने आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्रा काव्या एवं दिव्या ने एक गीत प्रस्तुत किया जीना है तो पापा शराब नहीं पीना। इस गाने के माध्यम से लोगों को एक नया संदेश देते हुए सभी को सीख लेने की जरूरत है। विद्यालय में अटल कक्ष,सरदार पटेल कक्ष,डॉ अब्दुल कलाम कक्ष,डॉ अम्बेडकर कक्ष देखकर लोगों ने प्रधानाध्यापक व अध्यापकों की सराहना किया। इस अवसर पर शिक्षक रामकेश मौर्य, गंगादीन यादव,अमरनाथ यादव,अमित कुमार,अशोक कुमार,आशुतोष वर्मा,रणविजय यादव,गोपाल तिवारी, प्रमोद चौधरी,आनंद सिंह, जितेंद्र कुमार पटेल, परशुराम कश्यप आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments