गोविन्द वार्ता अम्बेडकरनगर।जलालपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जोलहापुर पेट्रोल पंप के पास अशरफपुर मजगवां से जीवत जा रहे मोटरसाइकिल सवार भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दुर्घटना में एक छोटी बच्ची व 16 वर्षीय स्कूटी चालक साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशरफपुर मजगवां निवासी 58 वर्षीय ठाकुर प्रसाद पुत्र तीर्थराज अपनी 50 वर्षीय बहन मुन्नी देवी पत्नी राम जगत के साथ जीवत आ रहे थे इसी बीच जोलहापुर पेट्रोल पंप के पास स्कूटी सवार साहिल विक्की गाड़ी आ जाने से डिसबैलेंस हो गया वह संभल पाता तब तक सामने से एक प्लैटिना आ गई और स्कूटी पर सवार मुन्नी देवी व ठाकुर प्रसाद सड़क पर गिर गये पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ जाने के कारण सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी राम जगत अशरफपुर मजगवां जलालपुर व 58 वर्षीय ठाकुर प्रसाद पुत्र तीर्थराज निवासी जीवत की मृत्यु हो गयी। वही स्कूटी चालक 16 वर्षीय साहिल पुत्र फूलचंद व छोटी बच्ची मानवी निवासी अशरफपुर मजगवां जलालपुर गम्भीर रूप से घायल हो गयी। दुर्घटना में घायल छोटी बच्ची को जलालपुर अस्पताल तथा घायल साहिल को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। मृतक मुन्नी देवी और ठाकुर प्रसाद दोनों भाई बहन हैं। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक प्रेम बहादुर यादव ने शवों का पंचनामा कराकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजवा दिया। इस सम्बन्ध में बसखारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पीआई रिपोर्ट के आधार पर शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहरम
RELATED ARTICLES

