हंसवर अंबेडकर नगर। शुक्रवार की दोपहर हंसवर ग्रामसभा में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बीएलओ द्वारा निरीक्षण कार्य की महत्ता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के उद्देश्य से बूथ लेवल एजेंटों के साथ पंचायत भवन में बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक की शुरुआत बूथ लेवल अधिकारियों तथा प्रतिभागियों के स्वागत से हुई। इसके बाद बीएलओ द्वारा वितरित, एकत्रित एवं डिजिटाइज किए गए प्रपत्रों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा अब तक की गई गणना और लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बूथ लेवल एजेंटों, समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों से प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों में सहयोग करने का अनुरोध किया गया। अंत में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और बूथ एजेंटों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक सम्पन्न की गई।
मौके पर ग्राम प्रधान कन्हैया राम, सुपरवाइजर रवींद्र वर्मा,पुनरीक्षण कार्य के प्रवासी योगेंद्र मिश्र, सपा नेता अमरजीत यादव, रोजगार सेवक अनीता गुप्ता, सर्वेश तिवारी, मोहम्मद हातिम, शक्ति केंद्र संयोजक दीपक सोनी,आबुसाद तथा ग्रामसभा के गणमान्य व्यक्तियों में मोहम्मद अशफाक, मुजीबुर रहमान, मोहम्मद सहाब, शाहिद सहित भारी संख्या में लोग पंचायत भवन में मौजूद रहे।

