Tuesday, January 13, 2026
Homeअम्बेडकरनगरबसखारी पुलिस को बड़ी सफलता, अपहृत नाबालिग बालिका बरामद — आरोपी सनी...

बसखारी पुलिस को बड़ी सफलता, अपहृत नाबालिग बालिका बरामद — आरोपी सनी देवल गिरफ्तार, भेजा गया जेल

 

 

अम्बेडकरनगर। सखारी थाना क्षेत्र में 10 दिन पूर्व अपहृत हुई नाबालिग बालिका को पुलिस ने सकुशल बरामद कर मामले के मुख्य आरोपी सनी देवल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई।

पुलिस के अनुसार, आरोपी सनी देवल पुत्र लालमन, निवासी क्षेत्र बसखारी, को तेनुआ गांव से गिरफ्तार किया गया। वहीं, दो दिन पूर्व पुलिस टीम ने डोडो तिराहे के पास से अपहृत बालिका को बरामद कर लिया था, जबकि आरोपी लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था।

बताया गया कि आजमगढ़ की नाबालिग बालिका का सोशल मीडिया के माध्यम से अंबेडकरनगर के युवक सनी देवल से संपर्क हुआ था। बातचीत के दौरान आरोपी ने बालिका को बहला-फुसलाकर पहले दिल्ली ले जाकर उसका अपहरण किया। परिवारजनों के प्रयास से बालिका को सुरक्षित वापस लाया गया, लेकिन आरोपी द्वारा दोबारा अपहरण की धमकी दी गई।

सुरक्षा के मद्देनजर परिजन बालिका को अपने नजदीकी रिश्तेदार के यहां भेज दिए थे। इसी दौरान 3 दिसंबर की शाम लगभग 5 बजे, सनी देवल अपने एक साथी के साथ अपाची मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और फिर से बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया।

घटना के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक के आदेश से तीन दिन पूर्व नाबालिग बालिका के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बालिका को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष बसखारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की सांस ली जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments