टांडा,अंबेडकरनगर। कोतवाली टांडा क्षेत्र में रविवार देर शाम दुकान पर बैठे एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली टांडा क्षेत्र के सिकंदराबाद नई बस्ती निवासी आशीष कुमार विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बीते रविवार शाम करीब 9 बजकर 15 मिनट पर वह बकरवहा पुल स्थित परिधान टेलर्स की दुकान पर पहुंचकर बैठा ही था। इसी दौरान हयातगंज थाना टांडा निवासी दानिश खान और रेहान खान पुत्रगण मासूम अली खान वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे।
आरोप है कि दोनों हमलावरों ने चाकू निकालकर आशीष पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसके शरीर पर चाकू के वार से गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर पीड़ित की जान बचाई। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

