Wednesday, January 14, 2026
Homeअम्बेडकरनगरसामूहिक विवाह समारोहः 581 जोड़ों ने रचाई शादी

सामूहिक विवाह समारोहः 581 जोड़ों ने रचाई शादी

अम्बेडकरनगर। राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद स्तरीय भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। गरिमामय वातावरण में आयोजित इस समारोह में विभिन्न वर्गों के 581 पात्र जोड़ों ने परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ वैवाहिक बंधन में बंधकर नया जीवन शुरू किया। इस कल्याणकारी योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले निर्धन परिवारों, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा समाज में समरसता और सर्वधर्म समभाव को बढ़ावा देना है।वित्तीय वर्ष 2025-26 में अम्बेडकरनगर जिले के लिए 579 जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित था, जबकि कार्यक्रम में 645 जोड़ों के विवाह प्रस्तावित थे। आज के समारोह में लक्ष्य से अधिक 581 जोड़ों का विवाह सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।योजना के तहत प्रत्येक जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च किए जाते हैं, जिसमें 25 हजार रुपये विवाह उपहार सामग्री, 15 हजार रुपये आयोजन व्यय तथा 60 हजार रुपये की राशि नवविवाहित कन्या के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की जाती है। कार्यक्रम में सभी नवदंपतियों को उपहार सामग्री भी वितरित की गई।कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रंजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी आलोक उपाध्याय, अपर उप जिलाधिकारी अकबरपुर राजेश कुमार, प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विशाल सारस्वत, जिला समाज कल्याण अधिकारी विक्रम कौशल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए सुखमय दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments