अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के कटया पहलवान के निकट बुधवार दोपहर हुए सड़क हादसे में अपाची बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान सिराज अहमद पुत्र नूर हसन, निवासी सराय भारती रसड़ा, जनपद बलिया के रूप में हुई है। युवक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान सुनिश्चित की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिराज अहमद बलिया से अपाची बाइक पर सवार होकर बाराबंकी की ओर जा रहा था। जैसे ही वह बसखारी थाना क्षेत्र के कटया पहलवान के समीप पहुंचा, रॉन्ग साइड से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।
सूचना पर पहुंचे दरोगा अरुण कुमार ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना भेजी जा रही है। परिजन आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

