हंसवर अंबेडकर नगर। सोमवार को हंसवर क्षेत्र के विभिन्न देसी व अंग्रेजी शराब के दुकानों का आबकारी निरीक्षक प्रशांत सिंह के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। इस दौरान दुकानों पर बेची जा रही शराब की गुणवत्ता परखने के साथ ही रजिस्टर में दर्ज स्टॉक का मिलान किया गया।
निरीक्षण के दौरान हंसवर कस्बे की कंपोजिट दुकानों के अलावा कटोखर, सिंहपुर गोहिला व सुलेमपुर स्थित शराब की दुकानों की भी जांच की गई। आबकारी निरीक्षक ने बोर्ड एवं रेट चार्ट को सही ढंग से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि दुकानों पर कहीं मिलावटी या नकली शराब की बिक्री न हो। साथ ही सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ही दुकान संचालित करने की हिदायत दी गई है। दुकानों के आसपास अराजक तत्वों को किसी भी प्रकार से एकत्र न होने देने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। रूटीन जांच में मय स्टाफ के साथ मोहम्मद इस्लाम दे मौजूद रहे।

