अम्बेडकरनगर। अयोध्या मण्डल के आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता विकास नेहरा ने अपने मुख्यालय पर गरुण टूरिज्म को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट सोसाइटी लिमिटेड, अम्बेडकरनगर के सभापति राजेश शर्मा तथा मदर एंड चाइल्ड हेल्थ कोऑपरेटिव लिमिटेड, अम्बेडकरनगर के सभापति डॉ. ओमप्रकाश त्रिपाठी सहित बोर्ड सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में दोनों सोसाइटी की कार्य-योजना की विस्तृत जानकारी ली गई और सहकारिता विभाग की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।
बताया गया कि इन दोनों सहकारी समितियों के गठन में विकास नेहरा एवं एडीसीओ शिवम सिंह का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त हुआ है। समिति पदाधिकारियों ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उम्मीद जताई कि सहकारिता के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश देश में नई पहचान स्थापित करेगा।
मदर एंड चाइल्ड हेल्थ कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के सचिव विनय कुमार शुक्ला ने बताया कि हेल्थ कार्ड निर्माण, सदस्यता अभियान और निजी अस्पतालों व डायग्नोस्टिक सेंटरों को सोसाइटी से जोड़ने का कार्य तेज गति से चल रहा है। इससे आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं अधिक सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगी।

