शबसखारी (अम्बेडकरनगर)। बसखारी थाना क्षेत्र के बेला परसा में सोमवार को एक तेज़ रफ्तार मोटरसाइकिल ने पिता–पुत्र को टक्कर मार दी, जिसमें पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में घायल खेम पट्टी निवासी गिरजा पति अपने पुत्र संजय कुमार के साथ किसी काम से बेला परसा गए थे।
जानकारी के अनुसार, दोनों सरजू नगर स्थित एक चाय दुकान पर रुके थे। चाय पीकर जैसे ही गिरजा पति दुकान से बाहर निकले, मुजाहिदपुर मार्ग पर तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी पैर की हड्डी टूट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पैर में फैक्चर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए अकबरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
उधर, घायल के पुत्र संजय कुमार ने मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ बसखारी थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में बसखारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार का कहना है कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हो गया है और घटना की जांच की जा रही है।

