अम्बेडकरनगर । भाजपा नेता व उत्तर प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भेंट कर अकबरपुर बस स्टेशन के जल्द स्थानांतरण का माँग पत्र सौंप कर जल्द प्रक्रिया शुरू करवाने का अनुरोध किया। विवेक मौर्य के अनुसार परिवहन मंत्री ने माँग पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्षों से लम्बित अकबरपुर बस स्टेशन स्थानांतरण के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जायेगी व आवश्यक औपचारिकताओं की शीघ्र पूर्ति की जायेगी। यात्रियों व विभागीय सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए स्थान पर बस स्टेशन के स्थानांतरण से लेकर पुराने बस स्टेशन का जनहित में सदुपयोग हो सके इन सभी बिंदुओं पर बारीकी से कार्य होगा। प्रदेश भर में परिवहन सेवाओं, सुविधाओं की बढ़ोत्तरी को लेकर हम गंभीर हैं और हमने कई तय लक्ष्यों को हासिल किया है। अकबपुर में भी परिवहन विभाग से जुड़ी किसी भी सेवाओं में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। विवेक मौर्य ने दिए माँग पत्र में कहा कि अंबेडकरनगर ज़िले के अकबरपुर बस स्टेशन के स्थानांतरण की प्रक्रिया वर्षों से लंबित है। पूर्व में बस स्टेशन के सामने फ्लाइओवर बन जाने से यात्रियों का आवागमन व बस सेवा परिचालन का कार्य कठिनाई से हो रहा है। आम जनमानस की माँग है कि मौजूदा बस स्टेशन को स्थानांतरित कर कहीं सुविधाजनक स्थान पर किया जाए। पूर्व में भी मेरे माध्यम से इस पत्राचार के दौरान आपने इस विषय पर बहुत ही सकारात्मक व संतोषजनक कदम उठाए हैं। इस पत्र के माध्यम से आपको अवगत कराना है कि अकबरपुर की जनता के हित में शीघ्र अति शीघ्र अकबरपुर बस स्टेशन का स्थानांतरण किसी यथोचित जगह करने व प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की कृपा करें। अकबरपुर की समस्त जनता आपकी आभारी रहेगी।
विवेक मौर्य ने अकबरपुर के हित में परिवहन मंत्री द्वारा लिए गये सकारात्मक निर्णय पर हार्दिक आभार प्रकट किया है और कहा कि भविष्य में जिन आवश्यक रूटों पर बसों की आवश्यकता होगी परिवहन मंत्री ने उस पर भी बस सेवा शुरू करने का भरोसा दिया है।

