Sunday, August 31, 2025
Homeअम्बेडकरनगरजहांगीरगंज ब्लॉक में महामहिम राज्यपाल के आगमन से पहले प्रशासनिक अमला अलर्ट,...

जहांगीरगंज ब्लॉक में महामहिम राज्यपाल के आगमन से पहले प्रशासनिक अमला अलर्ट, तैयारियों में कोई कसर नहीं

आलापुर (अंबेडकर नगर)। विकास खंड जहांगीरगंज में महामहिम राज्यपाल जी के प्रस्तावित कल आगमन को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। शनिवार को जिले के सभी विभागों का प्रशासनिक अमला ब्लॉक परिसर में मौजूद रहा और तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया।

राज्यपाल के आगमन से पूर्व ब्लॉक में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। लोक निर्माण विभाग ने सड़कों की साफ-सफाई, गड्ढों की मरम्मत और सड़क किनारे लगे पेड़-पौधों की टहनियों तक की कटाई-छंटाई कराई। वहीं वन विभाग के कर्मचारी भी सक्रिय रहे। ब्लॉक में तैनात सफाई कर्मियों ने चप्पे-चप्पे की सफाई कर व्यवस्था को दुरुस्त किया। ब्लॉक सभा कक्ष से लेकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय तक को सजाया-संवारा गया है।

किसी भी तरह की कमी न रह जाए, इसके लिए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार आलापुर, पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी सहित जिले के सभी थानों की पुलिस फोर्स व थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।

इस दौरान सूचना विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, एनआरएलएम विभाग, विद्युत विभाग सहित जिले का पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों का जायजा लेने में जुटा रहा।

तैयारियों को अंतिम रूप देने में पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह, खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह, एडीओ पंचायत योगेंद्र नाथ सिंह, एडीओ आईएसबी अरुण कुमार चतुर्वेदी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी चंद्रभूषण राव, बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद कुमार सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

महामहिम राज्यपाल के आगमन से पहले जहांगीरगंज ब्लॉक प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है और तैयारियां चरम पर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments