अंबेडकरनगर। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर चल रहे 639वें उर्स मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने बुधवार को जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने स्थल का भ्रमण किया। एडिशनल एसपी हरेंद्र सिंह, सीओ सिटी नीतीश कुमार तिवारी, सीओ आलापुर व सीओ भीटी ने मेले के विभिन्न सुरक्षा प्वाइंटों का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी हरेंद्र सिंह ने बुजुर्ग जायरीनों सहित अन्य श्रद्धालुओं से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में आने वाले हर श्रद्धालु को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण मिले।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
प्रशासन की ओर से यह प्रयास सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व वाला यह उर्स मेला शांतिपूर्ण और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक तरीके से संपन्न हो।