Friday, October 24, 2025
Homeअम्बेडकरनगरबैंक ऑफ बड़ौदा के 118वें स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों को उपहार वितरित,...

बैंक ऑफ बड़ौदा के 118वें स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों को उपहार वितरित, प्रधानाध्यापकों का हुआ सम्मान

अम्बेडकरनगर। बैंक क ऑफ बड़ौदा की शाखा मसड़ा मोहनपुर द्वारा 118वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक सराहनीय सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री रविकांत पटेल, बैंक कर्मी श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव, बबनप्रीत कौर एवं पंकज कुमार पाठक की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल, कटर, रबर एवं टॉफी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री आजाद दीपक मौर्य और उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सलाहुद्दीन, साथ ही विद्यालय के शिक्षकगण – श्रीमती कंचन लता, जितेंद्र कुमार पटेल, सोनी कुमार शुक्ला, अताउल्लाह, आशुतोषेंद्र कुमार चौधरी, राजेश कुमार चौधरी, पूजा पटेल, अमित कुमार, सुरबाला सिंह और अलका देवी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने उपहार पाकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में सभी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के इस जनकल्याणकारी प्रयास की सराहना की।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments