Friday, July 25, 2025
Homeअम्बेडकरनगरआलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने विधान सभा में उठाई बाबा गोविंद साहब...

आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने विधान सभा में उठाई बाबा गोविंद साहब तपोस्थली को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग

अम्बेडकर नगर।विधान सभा क्षेत्र के विधायक और सपा के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने उत्तर प्रदेश विधान सभा में पर्यटन विभाग से बाबा गोविंद साहब की तपोस्थली को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की है।

बताते चलें कि लखनऊ में प्रदेश विधान सभा के विधानमण्डल की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति (2024-25) की पर्यटन विभाग के साथ बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में त्रिभुवन दत्त ने भाग लेते हुए पर्यटन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र के विकास और पर्यटन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।

इस दौरान विधायक ने विशेष रूप से आलापुर विधान सभा क्षेत्र में स्थित बाबा गोविंद साहब की तपोस्थली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह स्थल ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे पर्यटन स्थल का दर्जा दिया जाना चाहिए, जिससे न सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे।

विधायक त्रिभुवन दत्त की इस मांग पर आलापुर विधान सभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। क्षेत्रवासियों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना करते हुए आशा जताई है कि जल्द ही तपोस्थली को पर्यटन स्थल का दर्जा प्राप्त होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments