आलापुर (अंबेडकरनगर)। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के ग्राम परतूपुर बगिया में रविवार सुबह गोवंश तस्करी का प्रयास ग्रामीणों की सतर्कता से विफल हो गया। इटहिया निवासी पूर्व प्रधान जिलाजीत सिंह फौजी और उनके साथियों ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक पिकअप वाहन को घेरकर पकड़ लिया, जिसमें दो गोवंश लदे हुए थे। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक संजय सिंह और कांस्टेबल प्रफुल्ल सिंह ने पिकअप (UP 32 SN 9087) और चालक को कब्जे में ले लिया। पूछताछ में पिकअप चालक ने अपना नाम आमोद कुमार पुत्र रामदयाल, निवासी भीटी खोरिया, थाना खजनी, जनपद गोरखपुर बताया। उसने कबूल किया कि वह थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के ग्राम मोलनापुर निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र मिट्ठू लाल के साथ मिलकर गोवंश तस्करी करता था।
पुलिस ने पिकअप को थाने लाकर जब्त कर लिया और वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और मामले की गहन छानबीन कीए जा रही है। उन्होंने कहा कि तस्करी में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गोवंश से भरी पिकअप पकड़े जाने की सूचना पर जिला पंचायत सदस्य श्रीकान्त कन्नौजिया, अंगद उपाध्याय, दयाराम, संदीप सिंह, दुर्गा, वशिष्ठ सिंह, बयान सिंह, बिक्की सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिससे घटनास्थल पर काफी देर तक भीड़ जुटी रही। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और गोवंश तस्करी पर सख्त रोक लगाने की मांग की।