Monday, July 7, 2025
Homeसोशल खबरेमोहर्रम को लेकर अम्बेडकरनगर प्रशासन सतर्क, जिलाधिकारी व एसपी ने किया स्थलों...

मोहर्रम को लेकर अम्बेडकरनगर प्रशासन सतर्क, जिलाधिकारी व एसपी ने किया स्थलों का निरीक्षण, पर्व शांति पूर्ण रहा सम्पन्न

अम्बेडकरनगर। मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों, प्रमुख स्थलों एवं जुलूस मार्गों का व्यापक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय ने तहसील जलालपुर के नगपुर कर्बला व जुलूस मार्ग, चिलवनिया दरगाह तथा तहसील टांडा क्षेत्र के अंतर्गत किछौछा समेत विभिन्न तहसीलों के महत्वपूर्ण स्थलों पर पहुंचकर हालात देखे और अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान संबंधित उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने अधिकारियों को शासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।

प्रशासन की सतर्कता एवं प्रभावी व्यवस्था के चलते जनपद में मोहर्रम का पर्व पूरी तरह शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई, जिससे प्रशासन और जनपदवासियों ने राहत की सांस ली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments