आलापुर (अंबेडकरनगर) संतकबीरनगर के सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद आगामी 17 जून से 19 जून 2025 तक तीन दिवसीय दौरे पर आलापुर विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे। इस दौरान वे क्षेत्रीय जनता से सीधा संवाद करेंगे और स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव प्राप्त करेंगे।
सांसद दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर संगठनात्मक मजबूती और क्षेत्रीय विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। सांसद के दौरे की जानकारी देते हुए जहांगीरगंज ब्लॉक अध्यक्ष विनोद निषाद एवं सुरेन्द्र निषाद ने बताया कि यह दौरा पूरी तरह से जनसंपर्क एवं जनसुनवाई को समर्पित होगा।
सांसद लक्ष्मीकांत निषाद जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुनेंगे और उन्हें शीघ्र हल कराने का भरोसा दिलाएंगे। साथ ही, क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा कर आगामी कार्ययोजना भी तय की जाएगी।
पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों में सांसद के दौरे को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस दौरे से आलापुर विधानसभा के विकास को एक नई गति मिलेगी।