बसखारी (अंबेडकरनगर): बसखारी थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर राजस्व और पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई और निस्तारण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी संत कुमार सिंह एवं राजस्व निरीक्षक रामनारायण पाल ने की।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रामनारायण पाल के साथ क्षेत्रीय लेखपाल अभिषेक यादव, गुफरान, मंजू देवी, कुलदीप, पुनीत, पंकज और महेंद्र वर्मा ने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान के प्रयासों से अवगत कराया।
थाना समाधान दिवस में कुल पांच राजस्व से संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें से एक मामले का तत्काल समाधान थाना प्रभारी संत कुमार सिंह की निगरानी में किया गया। अन्य मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।