जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16 हजार किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। उपकृषि निदेशक डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने चेतावनी दी है कि इन किसानों को जून में आने वाली 20वीं किस्त नहीं मिल सकती है।
जिले में कुल पांच लाख किसानों ने सम्मान निधि के लिए आवेदन किया था। इनमें से 4.26 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। कृषि विभाग किसानों का डेटाबेस अपडेट कर रहा है। इससे अपात्र लाभार्थियों की पहचान की जा सकेगी। अब तक चार लाख 10 हजार किसानों ने ई-केवाईसी करा ली है।
विभाग को जिले में 11 हजार ऐसे आवेदक मिले हैं, जहां पति-पत्नी दोनों सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे। शासन के निर्देश पर इनमें से किसी एक को ही लाभ दिया जाएगा। कृषि विभाग ने इस संबंध में सत्यापन कर शासन को रिपोर्ट भेज दी है।
-
गलती से योजना से बाहर हुए पात्र किसानों को दोबारा आवेदन का मौका मिल सकता है। डॉ. सिंह ने सभी किसानों से तत्काल ई-केवाईसी कराने की अपील की है।