बसखारी (अंबेडकरनगर): बसखारी थाना क्षेत्र के नई बाजार में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में श्याम बहादुर पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी गदनपुर जहांगीरगंज की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, श्याम बहादुर सुबह करीब लगभग 5:00 बजे पड़रिया फौलादपुर स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहे थे, तभी नई बाजार के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।