Friday, July 25, 2025
Homeअम्बेडकरनगरटांडा तहसील के बसखारी में ज़मीन विवाद: पीड़ित ने कानूनगो पर लगाया...

टांडा तहसील के बसखारी में ज़मीन विवाद: पीड़ित ने कानूनगो पर लगाया पक्षपात और दबाव में दस्तखत कराने का आरोप

टांडा तहसील क्षेत्र के बसखारी का एक मामला सामने आया है। बसखारी के एक पीड़ित नागरिक निजामुद्दीन द्वारा शिकायत दी गई है। शिकायत में बताया गया है कि बसखारी स्थित गाटा संख्या 621 में 10 बिस्सा दो धुर जमीन उनके नाम खतौनी में है, लेकिन विपक्षी से पैसा लेकर कानूनगो व एक अज्ञात लेखपाल ने  उनके हिस्से की भूमि को गलत तरीके से बढ़ा दिया है। इसके बाद, पीड़ित ने तहसीलदार न्यायालय में हकबरारी का वाद दायर किया है, जो कि अभी भी विचाराधीन है।

पीड़ित का आरोप है कि कानूनगो राम नारायण गोंड और एक अज्ञात लेखपाल ने विपक्षी से पैसा लेकर जमीन की पैमाइश में धोखाधड़ी की और उनके हिस्से की भूमि में अवैध रूप से वृद्धि की। साथ ही, पीड़ित का कहना है कि कानूनगो ने उन्हें डराकर और दबाव डालकर सहमति पर हस्ताक्षर कराए।

इस मामले में जब पत्रकार ने उपजिलाधिकारी टांडा से संपर्क किया गया, तो उनके कार्यालय के स्टोनो ने फोन उठाया और बताया कि वे व्यस्त हैं पीड़ित को कार्यालय भेज‌ दीजिए मैं कार्यालय में मौजूद हूं। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मैडम जब पत्रकारों का फोन उठाने की जहमत नहीं उठाती। तो आम जनता की समस्या को फोन पर कैसे सुनती होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments